बिहारः विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन राबड़ी देवी समेत आठ उम्मीदवारों ने पर्चा भरा पटना बिहार March 11, 2024March 11, 2024Asia News ServiceSpread the loveपटना: 11 मार्च (ए) बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन जमा कराने के अंतिम दिन सोमवार को राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत कुल आठ उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया।