आरा, 20 दिसम्बर एएनएस। बिहार के भोजपुर जिले में एक बार फिर अपराधियों ने कानून व्यवस्था की धज़्जियां उड़ाते हुए बेखौफ अपराधियों ने आरा में रविवार की सुबह टहलने निकले किसान की गोली मार हत्या कर दी और फरार हो गए। वारदात शहर से सटे आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलीपुर-जमीरा रोड में पैक्स गोदाम के पास घटना घटी। गोली से मृत की पहचान जमीरा वार्ड नंबर-6 निवासी बुटाई लाल यादव के रूप में की गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था
