पटना, 20 नवम्बर एएनएस। बिहार में छठ पूजा के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में एक अणे मार्ग स्थित सीएम हाउस में परिवार के साथ छठ पूजा की और अस्तांचल गामी सूर्य को अर्घ्य दिया। मुख्यमंत्री की भाभी छठ व्रत करती हैं। वो इस बार भी छठ पर्व कर रही हैं। सीएम आवास परिसर में बने छोटे तालाब में उन्होंने शुक्रवार की शाम पहला अर्घ्य दिया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने परंपरागत रूप से जल देकर अर्ध्य दिया।
इससे पहले खरना के मौक़े पर भी नीतीश कुमार अपने आवास पर पुत्र निशांत के साथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश और प्रदेशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सचेत रहने की अपील भी की थी। सीएम नीतीश के आवास पर भी कोरोना के चलते सभी एहतियात बरती जा रही है।
