मधुबनी, 11 जुलाई (ए) । बिहार में मथुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के रुचौल गांव में रविवार को एक पोखर से प्रेमी युगल का शव पुलिस ने बरामद किया है।
पंडौल थाना अध्यक्ष शंकर शरण दास ने बताया कि मृतकों की पहचान रुचौल गांव निवासी रामवृक्ष पासवान के पुत्र अक्षय पासवान (20) और रामदेव पासवान की पुत्री हेमा कुमारी (19) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने शवों पोस्टमार्टम नहीं करने का अनुरोध किया था, जिसके बाद उन्हें सौंप दिए गए।
मृतकों के परिजनों ने अपने आवेदन में बताया है कि अक्षय और हेमा के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था। दोनों दो दिन पहले अपने-अपने घर के लोगों को बिना बताए कहीं चले गए थे। परिजनों ने उनकी तलाश की पर वे नहीं मिले। रविवार को दोनों का शव झामदास पोखर में तैरता हुआ ग्रामीणों ने देखा था।