Site icon Asian News Service

बिहार: बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित, कुल 82.11 प्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

Spread the love

पटना: 29 मार्च (ए) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने 10वीं कक्षा के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिये और इस वर्ष 82.11 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यहां नतीजे घोषित करते हुए बताया, “इस वर्ष कुल 82.11 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए।इस वर्ष 17 से 25 फरवरी के बीच आयोजित परीक्षा में कुल 15.85 लाख विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें से कुल 12,79,294 छात्र-छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। करीब 83.65 प्रतिशत लड़के और 80.67 प्रतिशत लड़कियां परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं।”

बीएसईबी द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की परीक्षा में इस वर्ष कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में 2024 के मुकाबले मामूली गिरावट देखी गई।

वर्ष 2025 में कुल 82.11 प्रतिशत बच्चे पास हुए जबकि 2024 में 82.91 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए थे।

बीएसईबी के मुताबिक, साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने 489 अंक (97.8 प्रतिशत) हासिल कर संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान हासिल किया है।

अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में करीब 1,55,718 विद्यार्थी असफल रहे।

उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों की ‘कंपार्टमेंट’ आई है उनके पास परीक्षा देने का विकल्प होगा।

कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकरण चार से 12 अप्रैल तक होगा।

बीएसईबी के मुताबिक, इस परीक्षा में कुल 4,70,845 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी हासिल की है, जिनमें से 2,53,754 लड़के और 2,17,091 लड़कियां हैं।

बीएसईबी ने बताया कि करीब 4,84,012 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी हासिल की, जिनमें से 2,29,958 लड़के और 2,54,054 लड़कियां हैं।

बीएसईबी के मुताबिक, 3,077,92 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में रहे, जिनमें 1,38,144 लड़के और 1,69,648 लड़कियां शामिल हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10वीं कक्षा के सभी सफल विद्यार्थियों को उनके परिणामों पर बधाई दी।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने बहुत कम समय में 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित करने के लिए बीएसईबी अधिकारियों की भी सराहना की।

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के समग्र प्रदर्शन पर भी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इससे उनमें आत्मविश्वास पैदा होगा।

Exit mobile version