पटना,10 अप्रैल (ए)। बिहार सरकार ने सोमवार को राज्यकर्मियों को चार फीसदी मंहगाई भत्ते की बृद्धि पर मुहर लगा दी है। कैबिनेट की हुई बैठक में CM नीतीश कुमार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के एजेंडे पर मुहर लगा दी। बिहार में महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है। अब राज्यकर्मियों को महंगाई भत्ता 38% से बढ़ाकर 42 फीसदी मिलेगा। यह 1 जनवरी 2023 से लागू हो जाएगा। एक जनवरी 2023 के प्रभाव से महंगाई भत्ता (DA) का लाभ मिलेगा। राज्य के कर्मचारियों के साथ पेंशनभोगियों को भी इसका लाभ मिलेगा।
