बिहार: राष्ट्रगान के ‘अनादर’ को लेकर विपक्ष के निशाने पर नीतीश

राष्ट्रीय
Spread the love

पटना: 21 मार्च (ए) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर राष्ट्रगान का अपमान करने को लेकर शुक्रवार को राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्ष के निशाने पर रहे।

मामले से जुड़ा एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें नीतीश कुमार ‘पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ में बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान मंच पर बगल में खड़े अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार से हंसते और बात करते नजर आ रहे हैं।शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य तख्तियां लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाते हुए आसन के समीप आ गए। वे नीतीश कुमार से ‘बिना शर्त माफी’ मांगने की मांग करने लगे। कुछ सदस्यों ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की भी मांग की और इस घटना को ‘राष्ट्रगान का अपमान’ करार दिया।

विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने विपक्षी सदस्यों से बार-बार यह अनुरोध किया कि वे ‘शून्य काल’ के दौरान इस मुद्दे को उठा सकते हैं। लेकिन सदन में हंगामा जारी रहा।

संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि सरकार इस मुद्दे पर अपना जवाब दे सकती है, लेकिन सदन की कार्यवाही से संबंधित मौजूदा प्रावधानों के अनुसार ही इस मामले को उठाया जाना चाहिए।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

कथित वीडियो में, राष्ट्रगान के दौरान कुमार हंसते हुए अपने प्रधान सचिव के कंधे को थपथपाते और कुछ बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने दर्शकों में से किसी की ओर हाथ जोड़कर नमस्कार भी किया ।

इससे पहले, कार्यक्रम के दौरान ही जैसे ही राष्ट्रगान की घोषणा हुई, नीतीश कुमार अचानक मंच से उतरकर प्रतिभागियों से मिलने चले गए ।सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं से कहा,‘‘कल मुख्यमंत्री जी ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। हम बिहारी होने के नाते इसके लिए शर्मिंदा हैं । नीतीश कुमार जी ने बिहारवासियों का माथा शर्म से झुका दिया है। यह गंभीर मामला है…क्योंकि यह मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रगान का अपमान किया गया है। इससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री राज्य चलाने के योग्य नहीं रहे… उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। हम इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बिना शर्त माफी की मांग करते हैं। यह आश्चर्यजनक है कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं।’’

यादव ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत राजग के नेता राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं?’

बिहार विधानपरिषद में प्रतिपक्ष के नेता राबड़ी देवी ने उक्त वायरल वीडियो के बारे में कहा कि यह देश का अपमान है और उन्हें सदन के भीतर सदन में आकर इसके लिए माफी मांगना चाहिए ।

विपक्षी सदस्यों के एक समूह ने मीडियाकर्मियों से यह भी कहा कि वे इस मुद्दे पर आज राज्यपाल से मिल सकते हैं।