पटना,27 जुलाई एएनएस ।राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए सोमवार को राजभवन में मार्च निकाल कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपना कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ा है। विशेष दंडाधिकारी द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर सचिवालय थाने की पुलिस ने लॉकडाउन में बिना अनुमति मार्च निकालने, सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाने के आरोप में महामारी अधिनियम समेत अन्य सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। एफआईआर में 35 नामजद व 15 अज्ञात कार्यकर्ता शामिल हैं। सचिवालय थाना प्रभारी मितेश कुमार ने बताया कि नामजद नेताओं में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा, एमएलए राजेश राम, श्याम सुंदर सिंह धीरज, संजय कुमार आदि शामिल हैं।