पटना, 24 अक्टूबर एएनएस। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जीतनलाल मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवामी मोर्चा ‘हम’ ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी
‘हम’ ने अपने घोषणा पत्र में विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थाओं में मुफ्त वाई-फाई, मध्याह्न भोजन के तहत हर बच्चे को मुफ्त में एक लीटर देसी घी, एक किलोग्राम मिल्क पाउडर, गरीबों के लिए नई स्वास्थ्य बीमा योजना, ब्लड बैंक, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, डेढ़ लाख रुपए तक की सालाना आय वालों को मुफ्त इलाज सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सड़क सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का वादा किया है। हम के घोषणा पत्र में सात मुख्य वादों को प्राथमिकता दी गई है।
