Site icon Asian News Service

बिहार विस चुनाव : पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान कल,दलों ने अंतिम दौर में झोकी ताकत

Spread the love

पटना, 27 अक्टूबर एएनएस। बिहार विधानसभा आम चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर सुरक्षा के बीच कल बुधवार को मतदान होगा। इन सीटों पर मतदान के साथ ही 1066 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा। उम्मीदवारों में आठ मंत्री सहित 952 पुरुष व 114 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। इस बीच चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिये प्रशासन ने सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये है।
पहले चरण में जिन आठ मंत्रियों के भाग्य का फैसला होना है, इनमें कृषि मंत्री प्रेम कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जयकुमार सिंह, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला शामिल हैं। 

Exit mobile version