बीआरएस से इस्तीफा देने वाले एमएलसी नारायण रेड्डी कांग्रेस में शामिल हुए

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (ए) तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से पिछले दिनों इस्तीफा देने वाले विधान परिषद सदस्य कासिरेड्डी नारायण रेड्डी शुक्रवार को यहां कांग्रेस में शामिल हो गए।.

उनके साथ बीआरएस के एक अन्य वरिष्ठ नेता ठाकुर बालाजी सिंह ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया।.दोनों नेताओं ने कई स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

नारायण रेड्डी ने पिछले सप्ताह बीआरएस से इस्तीफा दिया था।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के अपने आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किया, ‘‘ आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उपस्थिति में बीआरएस नेता कासिरेड्डी नारायण रेड्डी और ठाकुर बालाजी सिंह तेलंगाना के 100 वर्तमान और पूर्व निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।’’

तेलंगाना में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।