बीएआरसी ने रिपब्लिक टीवी पर निजी संदेश को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया राष्ट्रीय October 19, 2020October 19, 2020Asia News ServiceSpread the loveमुंबई, 19 अक्टूबर (एएनएस )। टेलीविजन दर्शकों की रेटिंग एजेंसी बीएआरसी इंडिया ने रिपब्लिक टीवी पर उसके निजी एवं गोपनीय संदेश गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है और कहा है कि टीआरपी रेटिंग की कथित हेरफेर की जांच को लेकर उसने कोई टिप्पणी नहीं की है।