मुंबई: 11 जुलाई (ए) मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन मामले में मुख्य आरोपी मिहिर शाह उस समय शराब के नशे में था जब भीषण दुर्घटना हुई। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
शिवसेना नेता राजेश शाह के बेटे की इस बीएमडब्ल्डू कार ने मुंबई के वर्ली में एक स्कूटर को कथित रूप से टक्कर मार दी थी जिसमें दो पहिया पर सवार महिला की मौत हो गई थी और उसका पति घायल हो गया था।
अधिकारी ने बताया कि शाह को मंगलवार को पड़ोसी पालघर जिले के विरार फाटा से गिरफ्तार किया गया था और वर्ली पुलिस की एक टीम उससे पूछताछ कर रही है।
अधिकारी ने कहा, ‘हमारी जांच में पता चला है कि दुर्घटना के समय वह शराब के नशे में था।”
उन्होंने कहा, “मिहिर शाह और उसके वाहन चालक बिदावत का आमना-सामना कराया गया ताकि घटना के बारे में और स्पष्टता मिल सके।”
उन्होंने कहा कि मिहिर शाह, उसके पिता राजेश शाह और बिदावत को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिहिर शाह 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में है, बिदावत को बृहस्पतिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि शाह को जमानत मिल चुकी है।