बीएसएफ ने कफ सीरप और गांजा बरामद किया राष्ट्रीय August 2, 2020August 2, 2020Asia News ServiceSpread the loveकोलकाता, दो अगस्त (एएनएस) पश्चिमी बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास गश्त कर रहे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।