बुजुर्ग दंपती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

झारखण्ड लातेहार
Spread the love

लातेहार, 27 अप्रैल )ए) । झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत बरियातू थाना क्षेत्र में रविवार को एक बुजुर्ग दंपती का शव उनके घर से बरामद किया गया है. दंपती परिवार के अन्य सदस्यों से अलग रहते थे. उनकी मौत कैसे हुई, यह साफ नहीं हो पाया है. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच में जुटी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया है.बताया गया कि हेसला गांव निवासी प्रसादी साव और उनकी पत्नी करमी देवी रविवार सुबह अपने घर में अचेत अवस्था में पाए गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. उनके पुत्र, बहू और परिवार के लोग बगल में ही अलग मकान में रहते हैं।पुत्र का कहना है कि रात में दोनों खाना खाकर सोए थे. सुबह के वक्त उसने पिता को घर के बाहर भी देखा था. कुछ देर बाद वह वापस कमरे में चले गए. वह कुछ देर बाद पिता के घर में गया तो देखा कि दोनों अचेत अवस्था में पड़े हुए मिले. उसके बाद उन्हें बालूमाथ प्रखंड स्थित अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इसके पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी. दोनों ने खुदकुशी की, किसी हादसे में उनकी जान गई या फिर उनकी हत्या की गई, यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है.मृत पति-पत्नी के हाथों में सिंदूर लगा था. शवों को देखने से यह संभावना जताई जा रही है कि प्रसादी साव ने मौत के पहले पत्नी की मांग में अपने हाथ से सिंदूर लगाया हो. बारियातू थाने के प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसकी रिपोर्ट आने से मौत का कारण स्पष्ट होने की संभावना है. पुलिस घटनाक्रम से जुड़े सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है. मृत दंपती के पुत्र और परिवार के अन्य सदस्यों से घटना के बारे में प्रारंभिक पूछताछ की गई है, लेकिन फिलहाल कुछ भी स्पष्ट कह पाना संभव नहीं है.