सिद्धार्थनगर, एक फरवरी (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि कभी भारत को वैश्विक पहचान देने वाला सिद्धार्थनगर जिला तीन दशक तक उपेक्षित रहा, लेकिन आज यह बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सिद्धार्थनगर के बीएसए ग्राउंड में ‘सिद्धार्थनगर महोत्सव-2023’ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हालात ये थे कि इस जिले को इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) की जानलेवा बीमारी और युवाओं के पलायन के लिए पहचाना जाने लगा था, लेकिन आज सामूहिक प्रयासों से यहां की तस्वीर बदल रही है।.