बेगूसराय,26 जुलाई एएनएस । बिहार के बेगूसराय जिले के लाखो ओपी क्षेत्र के एनएच-31 पर शनिवार की देर रात स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।