मुंबई, 31 अक्टूबर (ए) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केनरा बैंक के साथ 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में विमानन कंपनी जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मंगलवार को आरोप पत्र दायर किया।.
ईडी ने गोयल को एक सितंबर को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया था। गोयल फिलहाल न्यायिक हिरासत में यहां आर्थर रोड जेल में बंद हैं।.मामले से जुड़े एक वकील ने बताया कि गोयल और अन्य लोगों के खिलाफ यहां एक अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया, जिस पर बुधवार को संज्ञान लेने की संभावना है।
यह धनशोधन मामला जेट एयरवेज, गोयल, उनकी पत्नी अनीता और अब बंद हो चुकी निजी विमानन कंपनी के कुछ पूर्व अधिकारियों के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी पर आधारित है।
वह प्राथमिकी बैंक की शिकायत पर दर्ज की गई थी।