नई दिल्ली, 25 दिसम्बर एएनएस। कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन को लेकर मची अफरा तफरी के बीच ब्रिटेन से 21 दिसंबर से लेकर बृहस्पतिवार तक करीब एक हजार यात्री दिल्ली आ चुके हैं। इन यात्रियों में से अब तक 13 लोगों में संक्रमण की पहचान हो चुकी है। बुधवार रात तक 11 लोग संक्रमित मिले थे, लेकिन बृहस्पतिवार को भी दो और लोगों में संक्रमण की पहचान की गई है। पूर्वी दिल्ली जिला टीम ने दोनों लोगों की पहचान उनके घर जाकर की। जानकारी के अनुसार, कुछ ही दिन पहले दोनों व्यक्ति लंदन से लौटे थे। सभी जिलों को अलर्ट पर रखने और घर-घर जाकर ट्रेसिंग करने के चलते टीम ने इनके पास पहुंचकर आरटी-पीसीआर जांच कराई तो दोनों कोरोना संक्रमित निकले। हालांकि दोनों ही मरीजों में वायरस के लक्षण नहीं हैं, लेकिन एहतियात के चलते इन्हें लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके सैंपल पुणे स्थित एनआईवी लैब में जांच के लिए भी भेजे गए हैं ताकि यह पता चल सके कि कहीं ये दोनों मरीज ब्रिटेन में फैले कोरोना के नए ज्यादा घातक प्रतिरूप की चपेट में तो नहीं आए हैं।
उधर, स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि घर-घर जाकर ब्रिटेन से आने वाले मरीजों की पहचान का सिलसिला तेजी से चल रहा है। करीब साढ़े चार हजार लोगों की सूची विभाग के पास है, जिनके घर जाकर टीम पूरे परिवार की जांच करा रही है।
