भाजपा-आरएसएस नफरत फैला रहे हैं, जबकि प्यार भारत के डीएनए में है : राहुल गांधी छत्तीसगढ़ रायगढ़ February 11, 2024February 11, 2024Asia News ServiceSpread the loveरायगढ़: 11 फरवरी (ए) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नफरत फैला रहे हैं जबकि प्यार इस देश के डीएनए में है।