भाजपा, कांग्रेस ने शुरू किए रूठों को मनाने के प्रयास राष्ट्रीय January 27, 2022January 27, 2022Asia News ServiceSpread the loveदेहरादून, 27 जनवरी (ए) उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से उठ रहे बागी सुरों के बीच अपना खेल बिगड़ने की आशंका से डरी कांग्रेस और भाजपा, दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने अपने रूठे नेताओं को मनाना शुरू कर दिया है ।