Site icon Asian News Service

भाजपा के खिलाफ गुस्से में उबल रहा देश, चार जून को खत्म होगा ‘तानाशाही’ शासन : केजरीवाल

Spread the love

नयी दिल्ली: 18 मई (ए) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दावा किया कि पूरा देश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ गुस्से में है और चार जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन उसका ‘‘तानाशाही’’ शासन खत्म हो जाएगा।

पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि विपक्ष को कुचलने के लिए भाजपा जल्द ही राघव चड्ढा, आतिशी और सौरभ भारद्वाज जैसे आप नेताओं को गिरफ्तार करेगी।

आप के राष्ट्रीय संयोजक ने यह टिप्पणी उस दिन की जब उनके सहयोगी बिभव कुमार को पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया।

केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि वे उन्हें दोबारा जेल जाने से रोकने के लिए उनकी पार्टी को वोट दें।

उन्होंने कहा, ‘‘यह आपके हाथ में है। यदि आप चाहते हैं कि मैं जेल जाऊं तो भाजपा को चुनें, अन्यथा आप को चुनें।’’

केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे यह साबित कर देंगे कि पूरा देश भाजपा के ‘तानाशाही’ शासन से नाराज है। उन्होंने विश्वास जताया कि लोग भाजपा को सत्ता से बाहर कर देंगे।

कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय ने एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है।

Exit mobile version