मुरादाबाद,02 दिसम्बर (ए)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को मुरादाबाद में आयोजित प्रतिज्ञा रैली में बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की नीतियों ने कारोबार खत्म कर दिया। आटा से लेकर मोबाइल का डाटा तक सब महंगा है। पेट्रोल-डीजल की महंगाई से लोग परेशान हैं। उन्होंने सपा-बसपा को भी नहीं बख्शा। धर्म-जाति की राजनीति को लेकर जमकर हमले किए। साथ ही अवाम को झकझोरते हुए कहा कि अपनी ताकत पहचानें और नेताओं से जवाब मांगें।
