भाजपा सांसद ने सरकार की अग्निपथ योजना पर उठाए सवाल, कहा- रक्षा मंत्री अपना पक्ष साफ करें

राष्ट्रीय
Spread the love


नई दिल्ली, 16 जून (ए)। देश की तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना पर जहाँ अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं वहीं बिहार में इसका विरोध शुरू है। इसी कड़ी में भाजपा सांसद वरुण गांधी लगातार ट्वीट कर रहे हैं। अपने एक ट्वीट में उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कुछ सवाल पूछे हैं। यह सवाल उन्होंने सेना भर्ती में कोशिश कर रहे युवाओं की तरफ से पूछे हैं। इससे पहले उन्होंने इस योजना पर युवाओं की राय मांगी थी।
दरअसल, वरुण गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि आदरणीय राजनाथ सिंह जी, अग्निपथ योजना को लेकर देश के युवाओं के मन में कई सवाल हैं। युवाओं को असमंजस की स्थिति से बाहर निकालने के लिए सरकार अतिशीघ्र योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने रख कर अपना पक्ष साफ करें। जिससे देश की युवा ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग सही दिशा में हो सके।