भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी युवक गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर, छह दिसंबर (ए) राजस्थान के श्री गंगानगर में एक संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पकड़ लिया।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह घटना गंगानगर जिले के अनूपगढ़ इलाके में शनिवार रात हुई। पाकिस्तानी युवक की पहचान मोहम्मद अहमर के रूप में हुई है।

सूत्रों ने बताया कि भारतीय सीमा में घुसे इस पाकिस्तानी युवक को वहां गश्त कर रहे बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया। उसे रविवार को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि युवक ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए एक भारतीय युवती के संपर्क में था और उससे मिलने आया है। खुफिया एजेंसियां युवक से संयुक्त रूप से पूछताछ करेंगी।