भारत-आसियान सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 12 सूत्री प्रस्ताव पेश किया

राष्ट्रीय
Spread the love

जकार्ता, आठ सितंबर (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद जैसी समकालीन चुनौतियों से निपटने और रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के साथ ही डिजिटल बदलाव, व्यापार और आर्थिक भागीदारी जैसे क्षेत्रों में भारत-आसियान सहयोग को मजबूत करने के लिए बृहस्पतिवार को 12 सूत्री प्रस्ताव पेश किया।.

मोदी ने इंडोनेशिया की राजधानी में यहां 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन) के महासचिव डॉ काओ किम होर्न ने भी शिखर सम्मेलन में भाग लिया।.