भारत के लंच तक छह विकेट पर 167 रन

खेल
Spread the love

ब्रिसबेन: 17 दिसंबर (ए) सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के 84 रन की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को लंच तक छह विकेट पर 167 रन बना लिये ।

कल के स्कोर चार विकेट पर 51 रन से आगे खेलते हुए भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (10) का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन राहुल ने दूसरा छोर संभाले रखा ।लंच के समय रविंद्र जडेजा 41 और नीतिश रेड्डी सात रन बनाकर खेल रहे थे। भारत अभी भी 278 रन पीछे है ।