Site icon Asian News Service

भारत जोड़ो यात्रा’ के 30 दिन पूरे, राहुल बोले: एक देश में ‘दो भारत’ स्वीकार नहीं करेंगे

Kochi: Congress leader Rahul Gandhi with other party leaders during the 14th day of party's 'Bharat Jodo Yatra', in Kochi, Wednesday, Sept. 21, 2022. (PTI Photo)(PTI09_21_2022_000053A)

Spread the love

मांड्या (कर्नाटक ), सात अक्टूबर (ए) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 30वें दिन दिवंगत पत्रकार गौरी लंकेश के परिवार समेत कई अन्य लोगों के साथ पदयात्रा की और कहा कि एक देश में ‘दो भारत’ स्वीकार नहीं किया जाएगा।.

राहुल गांधी और अन्य ‘भारत यात्रियों’ ने रोज की तरह यात्रा के 30वें दिन भी 20 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की। राहुल ने

इंदिरा लंकेश को गले लगाकर उनका यात्रा में स्वागत किया। पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी दिवंगत पत्रकार की मां का हाथ पकड़कर चल रहे थे। गौरी लंकेश कर्नाटक की ही निवासी थीं। उनकी पांच सितंबर 2017 की रात बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर में उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राहुल गांधी ने इंदिरा लंकेश और कविता लंकेश के साथ पदयात्रा की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ”गौरी लंकेश सच के लिए खड़ी रहीं, गौरी लंकेश साहस के लिए खड़ी रहीं, गौरी लंकेश स्वतंत्रता के लिए खड़ी रहीं। मैं गौरी लंकेश और उनके जैसे अनगितन लोगों के लिए खड़ा हूं, जो भारत की सच्ची भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं।” 

उन्होंने कहा, ”भारत जोड़ो यात्रा उनकी आवाज है और इसे चुप नहीं कराया जा सकता।” राहुल गांधी ने उद्योगपतियों की कर्जमाफी और किसानों की आत्महत्या से जुड़े मुद्दे उठाते हुए शुक्रवार को कहा कि एक देश में “दो भारत” स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने ट्वीट किया, “कल मैं एक महिला से मिला, उनके किसान पति ने 50,000 रुपये के कर्ज़ के कारण आत्महत्या कर ली। एक भारत: पूंजीपति मित्रों को 6 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज़ और करोड़ों की कर्ज़माफ़ी। दूसरा भारत: अन्नदाताओं को 24 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज़ और कष्टों से भरी ज़िंदगी।” कांग्रेस नेता ने कहा, “एक देश में ये ‘दो भारत’, हम स्वीकार नहीं करेंगे।”

Exit mobile version