भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया

खेल
Spread the love

ग्वालियर, छह अक्टूबर (ए ) । अर्शदीप सिंह और वरूण चक्रवर्ती की धारदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट की आसान जीत दर्ज की।

बांग्लादेश के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने हार्दिक पंड्या (नाबाद 39, 16 गेंद, पांच चौके, दो छक्के), संजू सैमसन (29) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (29) की पारियों की बदौलत 8.1 ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज की। नितीश कुमार रेड्डी भी 16 रन बनाकर नाबाद रहे। पंड्या और नितीश ने चौथे विकेट के लिए 24 गेंद में 52 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। । इसी के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 127 रन ही बना सकी थी और भारत को 128 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने 29 और हार्दिक ने 33 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. वहीं बांग्लादेश के लिए मेहंदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 सफलता मिली.