भारत बंदः ओडिशा में जनजीवन प्रभावित राष्ट्रीय December 8, 2020December 8, 2020Asia News ServiceSpread the loveभुवनेश्वर, आठ दिसंबर (ए) किसान संगठनों द्वारा केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ बुलाए गए देशव्यापी बंद के दौरान कांग्रेस और वामपंथी दलों के समर्थकों द्वारा सड़कों और रेल पटरियों को अवरुद्ध किए जाने से मंगलवार को ओडिशा में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।