Site icon Asian News Service

भारत बंदः ओडिशा में जनजीवन प्रभावित

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

भुवनेश्वर, आठ दिसंबर (ए) किसान संगठनों द्वारा केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ बुलाए गए देशव्यापी बंद के दौरान कांग्रेस और वामपंथी दलों के समर्थकों द्वारा सड़कों और रेल पटरियों को अवरुद्ध किए जाने से मंगलवार को ओडिशा में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।

‘भारत बंद’ के समर्थकों ने राजमार्गों और बड़ी सड़कों पर जाम लगाया और प्रदर्शन किया। बंद के कारण सड़कों पर वाहन भी कम निकले।

किसान संगठनों, ट्रेड यूनियन और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भुवनेश्वर, कटक, भद्रक और बालासोर में रेल पटरियों पर धरना दिया जिससे ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुईं।

राज्य की राजधानी में वाहनों की आवाजाही बाधित हुई क्योंकि बंद समर्थकों ने मास्टर कैंटीन स्क्वायर तथा जयदेव विहार सहित विभिन्न स्थानों पर टायर जलाकर सड़कों को जाम कर दिया। उन्होंने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर पटरियों को अवरुद्ध किया।

भुवनेश्वर में बारामुंडा बस टर्मिनल पर काफी संख्या में यात्रियों को फंसा देखा गया, वहीं जयदेव विहार में कई ट्रक और बस राजमार्ग के पास फंसे रहे। ऑटोरिक्शा तथा टैक्सी की आवाजाही भी प्रभावित हुई।

नवनिर्माण कृषक संगठन के कार्यकर्ताओं ने जगतसिंहपुर और भुवनेश्वर के नजदीक हंसपाल में प्रदर्शन किया।

आवश्यक सेवाओं को जहां बंद के दायरे से बाहर रखा गया वहीं अधिकतर स्थानों पर शॉपिंग मॉल और पेट्रोल पंप बंद रहे।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version