भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,394 हुई राष्ट्रीय January 1, 2024January 1, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, एक जनवरी (ए)।भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 636 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,394 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।