भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आयी राष्ट्रीय February 20, 2022February 20, 2022Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, 20 फरवरी (ए) भारत में कोविड-19 के दैनिक मामले 51 दिनों बाद 20,000 से कम हैं जिससे महामारी के कुल मामलों की संख्या 4,28,22,473 पर पहुंच गयी है, जबकि संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,24,187 रह गयी है।