Site icon Asian News Service

भारत यूक्रेन में किसी भी शांति प्रक्रिया में योगदान देने के लिए पूर्ण तैयार: प्रधानमंत्री मोदी

New Delhi: Prime Minister Narendra Modi greets Prime Minister of Italy Giorgia Meloni during their joint press statement after a meeting at the Hyderabad House, in New Delhi, Thursday, March 2, 2023. (PTI Photo/Vijay Verma)(PTI03_02_2023_000159B)

Spread the love

नयी दिल्ली, दो मार्च (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि यूक्रेन संघर्ष का हल खोजने के लिए भारत शांति प्रक्रिया में योगदान देने के लिए पूरी तरह तैयार है।.

भारत की यात्रा पर आई इटली की प्रधानमंत्री ज्यॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद मोदी ने कहा,‘‘यूक्रेन संघर्ष की शुरुआत से ही भारत ने यह स्पष्ट किया है कि इस विवाद को केवल वार्ता और कूटनीति के जरिये ही सुलझाया जा सकता है। भारत किसी भी शांति प्रक्रिया में योगदान देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।’’.

मोदी के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए मेलोनी ने कहा कि इटली को उम्मीद है कि जी-20 की अध्यक्षता के दौरान भारत, यूक्रेन में जारी संघर्ष को समाप्त करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने और बातचीत करने में केंद्रीय भूमिका निभाएगा।.

मोदी ने कहा कि उन्होंने और इटली की प्रधानमंत्री ने यूक्रेन संघर्ष के विकासशील देशों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव पर चिंता जताई।.

उन्होंने कहा कि यूक्रेन संघर्ष के कारण पैदा हुए खाद्य, उर्वरक और ईंधन संकट से सभी देश प्रभावित हुए हैं।.

उन्होंने कहा, ‘‘खासकर विकासशील देशों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। हमने इस मुद्दे पर अपनी चिंताओं को उठाया और इन मुद्दों के समाधान के लिए संयुक्त प्रयासों पर जोर दिया।’’.

यूक्रेन संकट पर मोदी की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब जी-20 देशों के विदेश मंत्री यहां बैठक कर रहे हैं।.

Exit mobile version