कोलकाता: 22 अगस्त (ए) पश्चिम बंगाल में कोलकाता के लोहापट्टी इलाके में बुधवार देर रात भीषण आग लगने से कई गोदाम जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई थी, जिसके बाद दमकल की करीब 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया