नयी दिल्ली, 14 सितंबर (ए) भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों तथा उन्हें और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
अधिकारियों ने बताया कि वांगचुक महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लंदन जाते समय भारत में आए थे।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भूटान के महामहिम नरेश के साथ गर्मजोशी भरी मुलाकात हुई। भारत-भूटान की घनिष्ठ और अद्वितीय मित्रता को और मजबूत करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। संबंधों को आकार देने में भूटान के राष्ट्राध्यक्षों की मार्गदर्शक दृष्टि को लेकर आभार जताया।’’
भारत और भूटान ऐतिहासिक रूप से मजबूत संबंध साझा करते हैं जो समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं।
वांगचुक ने विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा से भी मुलाकात की।