लखनऊ: 18 मार्च (ए) उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उनके साथ 2018 में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम में छूट दिए जाने के विरोध में आंदोलन के दौरान दलित समुदाय के लोगों के खिलाफ दर्ज किये गये मुकदमों को वापस लेने पर चर्चा की।
इस भेंट के बाद रालोद के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार में राष्ट्रीय लोकदल के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आज यहां मुख्यमंत्री से मुलाकात की।