मंदिर के पुजारी ने खुद को आग लगाई राष्ट्रीय August 18, 2022August 18, 2022Asia News ServiceSpread the loveजयपुर, 18 अगस्त (ए) जयपुर में एक मंदिर के पुजारी ने बृहस्पतिवार सुबह आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार पुजारी ने यह कदम कथित तौर पर मंदिर न्यास के उन लोगों से तंग आकर उठाया जो उसे मंदिर छोड़ने के लिए मजबूर कर रहे थे।