मलप्पुरम: 22 मार्च (ए) केरल के मलप्पुरम जिले के चेम्बरसेरी में एक मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दो स्थानीय समूहों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति को एयर गन से गोली मार दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात हुई झड़प के दौरान 32 वर्षीय लुकमान हकीम को गर्दन में गोली मार दी गई। उसने कहा कि हकीम का कोझिकोड जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।पुलिस के मुताबिक, मंदिर महोत्सव के सिलसिले में दो स्थानीय समूहों के बीच हुई झड़प में कई अन्य लोग घायल भी हो गए। उसने कहा कि मामले की जांच जारी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
झड़प में घायल हुए एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि पास के इलाके से कुछ लोग आए और उन पर मिर्ची स्प्रे, लाठी-डंडों और लोहे की छड़ों से हमला कर दिया।
उसने टीवी चैनलों को बताया कि झड़प के दौरान एक व्यक्ति अपनी एयर गन से हवा में गोलीबारी करता दिखाई दिया और इस दौरान एक गोली एक व्यक्ति की गर्दन में जा लगी।
व्यक्ति ने बताया कि झड़प के दौरान उसके हाथ में चोट आई है, जबकि उसके कई दोस्तों के सिर, हाथ और पैर में चोट लगी हैं।
घायल व्यक्ति ने यह भी आरोप लगाया कि उस पर हमला करने वाले स्थानीय गुंडे थे।