मजदूरों से मिले राहुल, बोले-इन्हें सम्मान दिलाना जिंदगी का मिशन

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: चार जुलाई (ए) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में कुछ दिहाड़ी मजदूरों से मुलाकात कर उनके जीवन के अनुभवों एवं समस्याओं के बारे में जाना।

उन्होंने कहा कि इन श्रमिकों को सम्मान दिलाना उनकी जिंदगी का मिशन है।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आज दिल्ली के गुरु तेग बहादुर नगर पहुंचे थे।

राहुल गांधी ने मजदूरों से मुलाकात का वीडियो अपने व्हाट्एसएप चैनल पर साझा किया और कहा, ‘‘ हाथ से काम करने वालों की आज हिंदुस्तान में कोई इज़्ज़त नहीं है, ये मैंने पहले भी कहा था- आज, जीटीबी नगर में काम की तलाश में रोज़ खड़े रहने वाले मज़दूरों से मिल कर ये बात पुख्ता हो गई। महंगाई की मार में मामूली सी दिहाड़ी पर गुज़ारा और उसकी भी गारंटी नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हिंदुस्तान के मज़दूरों को, हाथ से काम करने वालों को उनका पूरा हक़ दिलाना है, सम्मान दिलाना है। यह मेरी ज़िंदगी का मिशन है।’’