मथुरा (उप्र): 14 जनवरी (ए) तेलंगाना से प्रयागराज महाकुम्भ में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस में मंगलवार को आग लग जाने से एक बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि मंगलवार को तेलंगाना के करीब 50 तीर्थयात्रियों को लेकर एक निजी बस आज शाम वृन्दावन के पर्यटक सुविधा केंद्र पहुंची थी। उनके मुताबिक, ये सभी लोग महाकुम्भ के दौरान स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले थे, लेकिन कुछ यात्री वृन्दावन के मंदिरों के दर्शन के लिए चले गए और कुछ खाना बनाने की तैयारी करने लगे.कुमार ने बताया कि इसी बीच, अचानक बस में से चिंगारी निकलने लगी और कुछ ही पलों में बस में भयंकर आग लग गई जिसके बाद पुलिस एवं दमकल कर्मियों को फोन कर सूचना दी गई।
उनके मुताबिक, इसी दौरान बस के तीर्थयात्रियों में से एक ने बताया कि बीमार बुजुर्ग ध्रुपति तो बस में ही रह गए हैं, लेकिन तब तक आग काफी विकराल रूप ले चुकी थी।
कुमार ने बताया कि दमकल की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही 60 वर्षीय ध्रुपति की मृत्यु हो गई।
कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं तथा आग लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं।