खरगोन: 22 दिसंबर (ए) मध्य प्रदेश के खरगोन में रविवार को पंजाब के एक निवासी को कथित तौर पर 11 आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया कि पंजाब के बालाचौर निवासी गगनदीप को गोगावां पुलिस थाना क्षेत्र के बिलाली गांव में उसकी कार रोककर गिरफ्तार कर लिया गया।