मप्र में छह लोकसभा सीट पर 66.44 प्रतिशत मतदान; छिंदवाड़ा में 78 फीसदी वोट पड़े छत्तीसगढ़ भोपाल मध्य प्रदेश April 19, 2024April 19, 2024Asia News ServiceSpread the loveभोपाल: 19 अप्रैल (ए) मध्य प्रदेश में आम चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हाई-प्रोफाइल छिंदवाड़ा सहित छह लोकसभा सीट पर 66.44 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा।