ममता के खिलाफ पोस्ट को लेकर भाजपा नेता अमित मालवीय के खिलाफ शिकायत दर्ज

राष्ट्रीय
Spread the love

कोलकाता, सात जनवरी (ए)। पश्चिम बंगाल की मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की वरिष्ठ नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कथित ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अमित मालवीय के खिलाफ रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

मालवीय ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां शेख कानून प्रवर्तन एजेंसियों के चंगुल से भागने में कामयाब रहे क्योंकि उन्हें ‘‘ममता बनर्जी का संरक्षण मिला हुआ है।’’