कोलकाता, 18 अप्रैल (ए) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को दक्षिण कोलकाता के अनेक हिस्सों में रोडशो निकाला।
व्हीलचेयर पर बैठीं ममता के नेतृत्च में ढकुरिया ब्रिज से कालीघाट क्रॉसिंग तक पांच किलोमीटर की पदयात्रा निकाली गयी।
उनके साथ तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार देबाशीष कुमार और अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता थे।
रोडशो में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने ‘दीदी तुमी एगिये चलो, अमरा तोमार संगे आची’ (दीदी तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं) के नारे लगाये।
बनर्जी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन कर रही थीं।