ममता ने बीएसएफ पर मतदाताओं को डराने का आरोप लगाया, बीएसएफ ने आरोप को बेबुनियाद बताया

राष्ट्रीय
Spread the love

कूचबिहार, 27 जून (ए) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ‘‘भाजपा के इशारे पर’’ राज्य के सीमावर्ती इलाकों में मतदाताओं को डराने का काम कर रहा है।.

वहीं, बीएसएफ ने इस आरोप का खंडन करते हुए इसे निराधार बताया।.

बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीएसएफ का ‘‘निर्दोष ग्रामीणों पर गोलियां चलाना’’ निंदनीय है और पुलिस से उसकी गतिविधियों पर नजर रखने को भी कहा।

उन्होंने यहां एक रैली में कहा, ‘‘मुझे जानकारी मिली है कि पंचायत चुनाव से पहले बीएसएफ के कुछ अधिकारी सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, मतदाताओं को धमका रहे हैं और उन्हें वोट न देने के लिए कह रहे हैं। मैं लोगों से कहूंगी कि वे डरें नहीं और निडर होकर चुनाव में हिस्सा लें।’’

पिछले साल ग्रामीणों पर बीएसएफ की कथित गोलीबारी का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘‘पुलिस ऐसे मामलों में प्राथमिकी दर्ज करेगी और कानून अपना काम करेगा।’’

उन्होंने कहा, “उन्हें किसी को गोली मारने का अधिकार नहीं है। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है; ऐसा लगता है कि कूचबिहार जिले में लोगों को मारना एक आम बात हो गया है।”

बीएसएफ ने जिन पर गोलियां चलायी थीं, उनके बारे में उसने तस्कर होने का दावा किया था।

बीएसएफ गुवाहाटी फ्रंटियर ने आज एक बयान में कहा, ‘‘यह बताना है कि कूचबिहार में एक रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बीएसएफ पर जो आरोप लगाए हैं, वे पूरी तरह बेबुनियाद एवं सत्य से परे हैं।’’