Site icon Asian News Service

मराठवाड़ा के सभी आठ जिलों में भूजल स्तर बढ़ा

Spread the love

औरंगाबाद, 13 नवम्बर (ए) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में अधिक बारिश की वजह से कई किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर यह आई है कि सूखाग्रस्त इन इलाकों में भूजल स्तर बढ़ गया है।

मराठवाड़ा के सभी आठ जिलों में अधिक बारिश की वजह से भूजल स्तर बढ़ा है।

अधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद जिले में पिछले पांच साल में सबसे अधिक 5.13 मीटर भूजल स्तर बढ़ा है।

परभणी स्थित ‘वसंतराव नाईक मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय’ की एक रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र में मानसून (एक जून से 30 सितम्बर तक) में आमतौर पर 722.5 मिलीमीटर बारिश होती है।

उसने कहा कि इस बार यहां 844.7 मिमी बारिश हुई, जो कि औसत से 16.9 प्रतिशत अधिक है।

इस साल इन आठ में से छह जिलों में अधिक बारिश हुई।

औरंगाबाद में आमतौर पर 623.5 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 951.3 मिमी बारिश हुई। यह सामान्य से 52 प्रतिशत अधिक है।

अधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद में सबसे अधिक 5.13 मीटर भूजल स्तर बढ़ा है। इसके अलावा उस्मानाबाद में 2.88 मीटर, बीड में 2.16 मीटर, जालना में 2.06 मीटर, परभणी में 1.89 मीटर, हिंगोली में 1.40 मीटर, नांदेड़ में 1.79 मीटर और लातूर में 0.92 मीटर भूजल स्तर बढ़ा है।

Exit mobile version