जौनपुर,03 नवम्बर एएनएस । यूपी के जौनपुर जिले में मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के 56.65 फ़ीसदी मतदाताओं ने मंगलवार को व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान किया। मतदान के दौरान कुछ मामूली विवादों के अलावा किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है। करंजाकला, गोनापार और बक्सा मतदान केंद्रों पर वीवीपैट मशीन खराब होने की सूचना मिलने पर उन्हें बदल दिया गया, इससे मतदान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। गोनापार केन्द्र पर समय समाप्त होने पर भी लाइन लगी होने के कारण करीब 6:20 बजे तक मतदान कराया गया। जनादेश फीडिंग के बाद मतदान में प्रयुक्त सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें समुचित सुरक्षा के बीच चौकिया में नई मंडी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करवा दी गई हैं। स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की सुरक्षा अब मतगणना तक केंद्रीय सुरक्षा बल, पुलिस और मजिस्ट्रेट्स के हवाले है।
