महाकुंभः ‘गाय और गोपालन’ को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने पर विचार

राष्ट्रीय
Spread the love

महाकुंभ नगर: आठ फरवरी (ए) उत्तर प्रदेश सरकार ‘गाय और गोपालन’ को स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल करने पर विचार कर रही है और इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने यहां एक बैठक के बाद दी।

महाकुंभ नगर के अरैल में स्थित ‘सर्किट हाउस’ में शनिवार को पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग की अहम बैठक के बाद मंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि इस बैठक में विभाग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा के साथ गोवंश संरक्षण, दुग्ध उत्पादन में वृद्धि और गोबर एवं गोमूत्र के व्यावसायिक उपयोग को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।