महाकुंभः माघी पूर्णिमा स्नान के लिए मेला प्रशासन ने कमर कसी

राष्ट्रीय
Spread the love

महाकुंभ नगर: 11 फरवरी (ए) महाकुंभ मेले में बुधवार को माघी पूर्णिमा स्नान के साथ श्रद्धालुओं का एक महीने का कल्पवास पूरा हो जाएगा और वे अपने अपने घरों को लौटना शुरू कर देंगे। मेला प्रशासन ने माघी पूर्णिमा स्नान को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है।

एक ओर श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए 11 फरवरी को सुबह चार बजे से संपूर्ण मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन (वाहन निषिद्ध क्षेत्र)’ घोषित किया गया है, तो दूसरी तरफ आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों और एंबुलेंस को अलर्ट रखा गया है।